सीएसओ ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर के आंकड़े जारी किये

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने चालू वित्त वर्ष (2018-19) की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर के आंकड़े 30 नवम्बर को जारी किये. इस आंकड़े के अनुसार दूसरी तिमाही में देश के जीडीपी की वृद्धि दर 7.1 फीसद रही है. इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 8.2 फीसद रही थी.

जारी आंकड़े के अनुसार पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में अधिकांश क्षेत्रों में गिरावट दर्ज की गई है. सीएसओ के अनुसार दूसरी तिमाही में कृषि, वानिकी और मत्स्यपालन क्षेत्र 3.5 फीसद की दर से बढ़ा है जबकि पहली तिमाही में यह 5.3 फीसद रही थी. विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 7.4 फीसद रही जबकि पहली तिमाही में यह 13.5 फीसद रही थी. खान एवं खनन क्षेत्र में ऋणात्मक 2.4 फीसद की बढ़ोतरी हुई जबकि पहली तिमाही में यह ऋणात्मक 0.1 फीसद रही थी.

सीएसओ के इस आंकड़े के अनुसार लगातार चार तिमाही तक रही तेजी के बाद विकास दर में यह कमी आई है. वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में विकास दर 6.3 फीसद, तीसरी तिमाही में 7.0 फीसद और चौथी तिमाही में 7.7 फीसद और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर दो वर्ष के उच्चतम स्तर 8.2 फीसद पर पहुंच गई थी.

नंदिता दास को नवाजुद्दीन को एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड्स 2018

भारतीय अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और फिल्म अभिनेत्री व निर्माता नंदिता दास को 12वें एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड्स (एपीएसए) 2018 से सम्मानित किया गया. पुरस्कार समारोह ब्रिस्बेन में आयोजित किया गया था.

इस समारोह में नवाजुद्दीन को फिल्म ‘मंटो’ में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया. दास को एशिया प्रशांत क्षेत्र में फिल्मों में उपलब्धि के लिए एफआईएपीएफ एपीएसए पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत

अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में 30 दिसम्बर को 13वें जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्यूनस आयर्स में हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने यहाँ एक योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कई द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लिया.

भारत, जापान और अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय वार्ता बैठक ‘जय’

इस सम्मेलन बैठक से इतर भारत, जापान और अमेरिका ने विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर त्रिपक्षीय वार्ता बैठक की. इस बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हिस्सा लिया. बैठक में वैश्विक और बहुपक्षीय हितों के मुख्य मुद्दों पर चर्चा की. इस बैठक में भारत ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र को साझा आर्थिक वृद्धि वाला क्षेत्र बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब आप जापान, अमेरिका और भारत के नामों के पहले अक्षर पर जाएंगे तो यह जेएआई (जय) है और इसका मतलब हिंदी में सफलता होता है.

ब्रिक्स देशों के शीर्ष नेताओं की अनौपचारिक बैठक

अर्जेंटीना दौरे पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स देशों के शीर्ष नेताओं की अनौपचारिक बैठक में हिस्सा लिया. जी-20 से अलग ब्यूनस आयर्स में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्टपति ब्लादिमीर पुतिन, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने वैश्वीकरण के प्रति भारत की प्रतिबद्धता जताई और बहुपक्षीय संस्थाओं में सुधार और उसमें विकासशील देशों की भूमिका और ज्यादा बढ़ाने पर जोर दिया.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात

ब्रिक्स नेताओं की बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात की. बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-चीन संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की. प्रधानमंत्री मोदी ने अप्रैल में हुए अनौपचारिक सम्मेलन को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इसकी वजह से रिश्तों में कई नए आयाम जुड़े हैं. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अगले साल भारत में होने वाले अनौपचारिक सम्मेलन के लिए आमंत्रित भी किया.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 देशों की शिखर बैठक से इतर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस से भी मुलाकात की. दोनों नेताओं ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर चर्चा की. मोदी और गुतारेस ने बैठक में वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन को लेकर भारत की एकजुट भूमिका पर चर्चा की.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

ब्रिटेन में सिखों के कृपाण रखने और उसकी आपूर्ति की अनुमति: ब्रिटेन सरकार ने नए शस्‍त्र विधेयक में संशोधन को मंजूरी दे दी है. इस विधेयक के पारित होने से ब्रिटेन में रह रहे सिखों के कृपाण या धार्मिक तलवार रखने तथा उसकी आपूर्ति का अधिकार प्रभावित नहीं होगा.

कोयला घोटाले के मामले में पूर्व कोयला सचिव दोषी: दिल्ली की एक अदालत ने पश्चिम बंगाल में कोयला खंड आवंटन घोटाले के एक मामले में भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश रचने के लिए पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता, कोयला मंत्रालय में पूर्व संयुक्‍त सचिव के एस करोफा और तत्‍कालीन निदेशक के सी समरिया को दोषी ठहराया है. यह मामला पश्चिम बंगाल में मोइरा और मधुजोरे में कोयला खंड आवंटन से संबंधित है. सीबीआई ने सितम्‍बर, 2012 में प्राथमिकी दर्ज की थी.

15 राज्‍यों में शत-प्रतिशत बिजली: प्रधानमंत्री सहज बिजली हर-घर योजना ‘सौभाग्‍य’ के तहत आठ और राज्‍यों के शत-प्रतिशत परिवारों को विद्युतीकरण के दायरे में लाया गया है. ये राज्‍य हैं – मध्‍य प्रदेश, त्रिपुरा, बिहार, जम्‍मू-कश्‍मीर, मिजोरम, सिक्किम, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल. इनके साथ ही देश के 15 राज्‍यों में शत-प्रतिशत परिवारों में बिजली पहुंच गई है.

ट्रंप और पुतिन की वार्ता रद्द: जी-20 शिखर सम्मेलन में अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात रद्द हो गई है. रूस से यूक्रेन के जहाजों और नाविकों की वापसी नहीं किए जाने की रिपोर्ट मिलने के बाद अमेरिकी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रस्तावित बैठक रद्द कर दी.