जॉर्डन किंग अब्दुल्ला द्वितीय की भारत यात्रा

जॉर्डन किंग अब्‍दुल्‍लाह-द्वितीय बिन अल हुसैन भारत के तीन दिवसीय दौरे पर 27 फरवरी को नई दिल्ली पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डे पर जॉर्डन किंग की अगवानी की. अपनी इस यात्रा के दौरान जॉर्डन किंग ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द, उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू और विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की.

भारत और जॉर्डन के बीच 12 समझौते: जॉर्डन के शाह अबदुल्ला द्वितीय की भारत यात्रा के दौरान उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच 12 समझौते हुए.
इन समझौतों में रक्षा सहयोग, राजनयिक और सरकारी पासपोर्ट धारकों को वीज़ा माफी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मानव संसाधन पर सहयोग, स्वास्थ्य और दवाइयों के क्षेत्र में सहयोग, जॉर्डन में अत्याधुनिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने पर सहमति, रॉक फॉस्फेट और उर्वरक की आपूर्ति के लिए समझौता, कस्टम्स पर आपसी सहयोग पर समझौता, आगरा और पेट्रा नगर पालिका के बीच समझौता, आईआईएमसी और जॉर्डन मीडिया संस्थान के बीच एमओयू, प्रसार भारती और जॉर्डन टीवी के बीच एमओयू और जॉर्डन विश्वविद्यालय और आईसीसीआर के बीच हिंदी विभाग स्थापित करने पर समझौता शामिल है.

‘ए थिंकिंग पर्सन्स गाइड टू इस्लाम’ पुस्तक का विमोचन: दिल्ली के विज्ञान भवन में जॉर्डन के शाह अब्‍दुल्‍ला द्वितीय के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ए थिंकिंग पर्सन्स गाइड टू इस्लाम’ नाम की पुस्तक का विमोचन किया. यह पुस्तक जॉर्डन के शाह के चचेरे भाई प्रिंस गाजी बिन मोहम्मद बिन तलाल ने लिखी है. ये किताब खास तौर से ऐसे युवाओं को इस्लाम की विचारधारा के बारे में जानकारी देती है, जो अब तक उसे सही तरीके से नहीं समझ सके हैं.

इस्‍लामिक विरासत- समझ और उदारवाद को बढ़ावा: जॉर्डन के शाह की भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और शाह अब्‍दुल्‍ला द्वितीय ने ‘इस्‍लामिक विरासत- समझ और उदारवाद को बढ़ावा’ विषय पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने दुनिया भर में फैले आतंकवाद का जिक्र किया और कहा कि इंसानियत के खिलाफ दरिंदगी का हमला करने वाले शायद यह नहीं समझते कि नुकसान उस मजहब का होता है, जिसके लिए खड़े होने का वो दावा करते हैं, उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी मजहब के खिलाफ नहीं बल्कि विचारधारा के खिलाफ है. जॉर्डन के शाह अब्‍दुल्‍ला द्वितीय ने भी पीएम के विचार से सहमति जताई और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई किसी धर्म के बीच नहीं है बल्कि धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार और घृणा फैलाने वाले उग्रवादी समूहों के खिलाफ है.

जॉर्डन को 50 लाख डॉलर की मदद देगा भारत: भारत ने जॉर्डन को सीरियाई एवं फिलीस्तीनी शरणार्थियों के भरण पोषण के लिये 50 लाख डॉलर की सहायता देने की घोषणा की है. यह मदद दवाइयों और टीकों की शक्ल में दी जाएगी. भारत ने पिछले साल जॉर्डन को बीस लाख डॉलर की सहायता दी थी. यह सहायता जॉर्डन में रहने वाले करीब 13 लाख शरणार्थियों के भरण पोषण के लिए दी गई थी.

विनय कुमार होंगे अफगानिस्तान में भारत के राजदूत

वरिष्ठ राजनयिक विनय कुमार को अफगानिस्तान का राजदूत नियुक्त गया है. वह मनप्रीत वोहरा की जगह लेंगे. 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कुमार फिलहाल विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में संयुक्त सचिव (दक्षिण) हैं. उन्होंने न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन में भी काम किया है. भारत ने संघर्ष प्रभावित देश अफगानिस्तान में सहायता और विकास परियोजनाओं में दो अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है.

समुद्री अभ्यास ‘पश्चिम लहर’ का समापन

भारत के पश्चिमी तट पर चल रहे नौसेना के समुद्री अभ्यास ‘पश्चिम लहर’ का 1 मार्च को समापन हो गया. इस अभ्यास में सेना के तीनों अंग शामिल हुए. यह अभ्यास 12 फरवरी से शुरू हुआ था. इसका उद्देश्य सेना के तीनों अंगों के बीच समन्वय स्थापित करना था. इस अभ्यास में करीब 40 विमान वाहक, पनडुब्बियां और पोत शामिल हुए. इसमें विमान वाहक आईएनएस विक्रमादित्य, पश्चिमी और पूर्वी बेड़े के अग्रिम पंक्ति के पोतों, पनडुब्बियों, 22वे किलर स्क्वाड्रन के शक्तिशाली मिसाइल पोत, गश्ती पोत तथा तटरक्षक शामिल हुए. अभ्यास में भारतीय वासुसेना के मिग 29-के, पी-81, आईएल-38डी, डॉर्नियर तथा रिमोटली पायलटिड विमान शामिल हुए.


रूस ने ‘दुनिया में कहीं भी पहुंचने में सक्षम मिसाइल’ बनाई

रूस ने एक ऐसी मिसाइल विकसित की है जो ‘दुनिया में कहीं भी पहुंचने में सक्षम’ है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संघीय संसद को संबोधित करते 1 मार्च को कहा कि हाइपरसॉनिक या ध्वनि की गति से तेज चलने वाली यह मिसाइल दुनिया में कहीं भी दागी जा सकती है. इस मिसाइल को रोक पाने की क्षमता यूरोप और एशिया में मौजूद अमेरिकी शील्ड में भी नहीं है.


ताइवान के साथ रिश्तों को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी विधेयक

अमेरिकी सीनेट ने ताइवान के साथ रिश्तों को बढ़ावा देने के लिए 1 मार्च को एक विधेयक पारित किया. अमेरिका और ताइवान के बीच सभी स्तरों पर यात्रा को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी सीनेट ने ताइवान यात्रा कानून पारित किया है. विधेयक में कहा गया है कि अमेरिका की यह नीति होनी चाहिए कि ताइवान के उच्च स्तर के अधिकारी अमेरिका आएं, अमेरिकी अधिकारियों से मिलें और देश में कारोबार करें.

विधेयक के पारित होने के बाद चीन ने अमेरिका के समक्ष आधिकारिक रूप से अपना विरोध दर्ज कराते हुए नाराजगी प्रकट की है. उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने ‘एक चीन’ के तहत पेइचिंग में कम्यूनिस्ट शासकों को मान्यता देते हुए 1979 में ताइवान से औपचारिक राजनयिक संबंध खत्म कर दिया था.


रोजगार सृजन कार्यक्रम को 2020 तक जारी रखने को मंजूर

केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम को 2020 तक जारी रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 5500 करोड़ रुपये की लागत से यह योजना 2019-20 तक जारी रहेगी. इस योजना से अगले तीन वित्तीय वर्षों में 15 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.


आर्थिक अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अहम फैसले

केंद्र सरकार ने आर्थिक अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के मकसद से 1 फरवरी को दो अहम फैसले लिए.

  1. फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर बिल 2018: बजट सत्र के दूसरे चरण में सरकार ‘फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर बिल 2018’ लाएगी. ये विधेयक खासकर उन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लाया गया है जो कानून से बचने के लिए विदेश भाग जाते हैं. ये कानून 100 करोड़ से ज्यादा के गबन के मामले में लागू होगा. इस कानून में जांच एजेंसियों को आर्थिक अपराधियों की तमाम संपत्ति जब्त करने का भी अधिकार होगा. यहां तक कि विदेशों मे मौजूद संपत्ति भी कानून की हद में होगी, हालांकि इसके लिए संबंधित देशों से सरकार को करार करने होंगे.
  2. नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (नाफ्रा) का गठन: सरकार ने नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (नाफ्रा) के गठन की भी मंजूरी दे दी है. कंपनी कानून की धारा-132 के तहत इसके गठन का प्रावधान है. फिलहाल नाफ्रा के तहत तमाम सूचीबद्ध कंपनियां और गैर सूचीबद्ध बड़ी कंपनियां होंगी. नाफ्रा को बड़े आर्थिक अपराध की जांच करने का अधिकार होगा. इसमें एक अध्यक्ष और अकाउंटिंग प्रोफेशनल्स इसके सदस्य होंगे.

शीतकालीन ओलंपिक खेलों में रूस की सदस्यता बहाल

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में शीतकालीन ओलंपिक खेलों में रूस की सदस्यता तत्काल प्रभाव से बहाल कर दी है. डोपिंग का मामला सामने आने के बाद आईओसी ने रूस पर खेलों में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया था. आईओसी ने कहा है कि शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने वाले रूस के सभी एथलीटों के टेस्ट निगेटिव पाए गए.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

पेंशन कोष एवं विकास प्राधिकरण का चौथा वार्षिक सम्मेलन: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1 मार्च को पेंशन कोष एवं विकास प्राधिकरण के चौथे वार्षिक सम्मेलन के दौरान ‘पेंशन संचय’ वेबसाइट का लोर्कापण किया.

कौशल विकास योजना और मैत्री वंदना योजना की समीक्षा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और प्रधानमंत्री मैत्री वंदना योजना के क्रियान्वयन में प्रगति की समीक्षा की.

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहजैब हसन निलंबित: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय टीम के क्रिकेटर शाहजैब हसन को स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाया है. पीसीबी ने हसन को एक साल के लिये निलंबित कर दिया है और साथ ही 10 लाख रुपयों का जुर्माना भी लगाया है.

श्रीनाथ अरविंद का क्रिकेट से संन्यास: तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद ने कर्नाटक के विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट का चैम्पियन बनने के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. अरविंद ने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी देश का प्रतिनिधित्व किया था.

यरूशलम का ऐतिहासिक गिरजाघर: यरूशलम का ऐतिहासिक होली सेपुल्कर गिरजाघर खुल गया. इस्राइल के अधिकारियों द्वारा लिए गए कुछ फैसलों के विरोध में यह तीन दिन से बंद था.

भारत-रूस अंतरसरकारी समिति की बैठक: गोवा में 1 मार्च को भारत-रूस अंतरसरकारी समिति (आईआरआईजीसी-एमटीसी) की बैठक शुरू हुई है. सैन्य तकनीक सहयोग पर आधारित इस बैठक में विमानवाहक पोत विक्रमादित्य के साजो-सामान और संचालन से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया.

व्हाइट हाउस संचार निदेशक का इस्तीफा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुरानी एवं करीबी सहयोगी होप हिक्स का कहना है कि उन्होंने आने वाले कुछ सप्ताहों में व्हाइट हाउस संचार निदेशक के पद से इस्तीफा देने का निर्णय किया है. 2016 राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के आरोपों में ‘हाउस इंटेलिजेंस कमेटी’ के समक्ष पेश होने के एक दिन बाद ही होप्स ने इस्तीफा देने की घोषणा की

सांसदों के भत्ता नियम में संशोधन को मंजूरी: केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सांसदों के आवास और टेलीफोन सुविधाएं नियम, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता नियम तथा कार्यालय व्यय भत्ता नियम में संशोधन को मंजूरी दे दी है. इसके बाद सांसदों का निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, फर्नीचर भत्ता और संचार व्यय भत्ता काफी बढ़ जाएगा. भत्तों में बढ़ोत्तरी इस वर्ष पहली अप्रैल से लागू होगी.