भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक लोकसभा में पेश
सरकार ने 12 मार्च को लोकसभा में भगोड़ा आर्थिक अपराध विधेयक 2018 पेश किया. इस विधेयक में आर्थिक अपराध से संबंधित दंडनीय कार्यवाही प्रारंभ होने की संभावना या इन कार्यवाहियों के लंबित रहने के दौरान आरोपियों के देश छोड़कर चले जाने की समस्या का समाधान निकालने का खाका तैयार किया गया है.
विधेयक में भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित होने पर विशेष न्यायालय द्वारा व्यक्ति की भारत में या भारत के बाहर कोई संपत्ति उसे जब्त करने का आदेश देने का प्रावधान है.
गौरतलब है कि यह विधेयक विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे कारोबारियों द्वारा बैंकों का अरबों रुपये का कर्ज नहीं लौटाने और देश से बाहर चले जाने की पृष्ठभूमि में लाया गया है.
रूस द्वारा हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण
रूस ने 11 मार्च को एक हाइपरसोनिक किंझल (डैगर) मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया. इस मिसाइल को रूस के दक्षिण पश्चिम में दक्षिण सैन्य जिले में एक हवाई क्षेत्र से मिग-31 सुपर सोनिक इंटरसेप्टर जेट के जरिये छोड़ा गया. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस मिसाइल को एक आदर्श हथियार बताया है.
नेपाल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री को विश्वास मत
नेपाल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री केपी ओली ने 11 मार्च को देश की संसद के निचले सदन में दो-तिहाई बहुमत से विश्वास मत जीत लिया. 15 फरवरी को प्रधानमंत्री नियुक्त हुए ओली को प्रतिनिधिसभा (संसद के निचले सदन) में मौजूद कुल 268 सांसदों में से 208 के वोट मिले. ओली को मुख्य विपक्षी नेपाली कांग्रेस और कुछ छोटी पार्टियों को छोड़कर बाकी सभी राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिला. ओली को सीपीएन-यूएमएल से 121, सीपीएन (माओवादी सेंटर) से 52, राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल से 16, फेडरल सोशलिस्ट फोरम नेपाल से 16 और राष्ट्रीय जनमोर्चा, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी, नेपाल वर्कर्स पीजेंट्स पार्टी से एक-एक वोट और एक निर्दलीय सांसद के वोट मिले.
नए संविधान के मुताबिक, प्रधानमंत्री को अपनी नियुक्ति के छह महीने के भीतर संसद में विश्वास मत जीतना अनिवार्य है. प्रतिनिधिसभा में कुल 275 सदस्य हैं जिनमें 165 सदस्यों को प्रत्यक्ष निर्वाचन से चुना जाता है जबकि 110 को समानुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर चुना जाता है.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
राष्ट्रपति की मॉरीशस यात्रा: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मॉरीशस की स्वाधीनता के पचास वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि हैं. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जगनौथ द्वारा राष्ट्रपति के सम्मान में आयोजित भोज में श्री कोविंद ने कहा कि अफ्रीका की मुख्य भूमि तक पहुंचने के लिए उत्सुक भारतीय कंपनियों के लिए मॉरीशस हब के रूप में काम कर सकता है.
यूएस बंगला एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त: काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यूएस बंगला एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सभी यात्रियों की मौत हो गई.
जम्मू कश्मीर के वित्तमंत्री बरखास्त: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने कश्मीर पर की गई एक टिप्पणी के कारण राज्य के वित्त मंत्री हसीब द्राबू को सरकार से बरखास्त कर दिया.
मेघालय सरकार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल: मेघालय की कोनराड के. संगमा सरकार ने राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. विश्वास प्रस्ताव के समर्थन में कुल 35 वोट पड़े, जबकि इसके खिलाफ 20 वोट पड़े. एक वोट अवैध करार दिया गया, जबकि एक विधायक अनुपस्थित रहे.
पाकिस्तान की पहली महिला हिंदू सासंद: पाकिस्तान की पहली महिला हिंदू सासंद कृष्णा कुमारी कोलही ने ऊपरी सदन की सदस्य के रूप में शपथ लीं. वह शपथ लेने वाले 51 सांसदों में शामिल थीं. सिंध प्रांत में थार के नगरपारकर जिले के एक सुदूर गांव की रहने वाली कोलही (39) बिलावल भुट्टो जरदारी नीत पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की सदस्य हैं.
मेरीकाम रीजनल बाक्सिंग फाउंडेशन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मार्च को इम्फाल में मेरीकाम रीजनल बाक्सिंग फाउंडेशन का उद्घाटन करेंगे. मेरीकाम मुक्केबाजी अकादमी 3.3 एकड़ में फैली है. इसमें फिलहाल 45 युवा मुक्केबाज प्रशिक्षण ले रहे हैं जिनमें 20 लड़कियां शामिल हैं. प्रधानमंत्री मुक्केबाजी को बढावा देने के लिए इस अकादमी का औपचारिक उद्घाटन करेंगे.